: पांचवें दिन भी जारी है कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनों का परिचालन ठप
प्रतियोगिता में इन्होंने लिया है भाग
प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम के देवेश प्रजापति, कनिष्क सोनकर, आदित्य सोनकर, दीक्षा सोनकर, देवाशीष बॉस, दामु आल्डा, अग्नि ओझा, आशीष प्रमाणिक, रेंजर सिंह सरदार, वीर सिंह बिरूली, सावित्री विरूली, रश्मि सिंह, मनोज महतो आदि भाग ले रहे हैं. वहीं, योग प्रशिक्षक सुमित कुमार विश्वकर्मा एवं सुनील प्रजापति के साथ रश्मि सिंह भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पश्चिम सिंहभूम योगा एंड स्पोर्ट्स के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा सचिव कन्हैयालाल अग्रवाल, सदस्य दीपक प्रसाद, सुमित खिरवाल, रामअवतार अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, कृष्णा दोदराजका, अरूण विश्वकर्मा व संजय चिरानिया ने शुभकामनाएं प्रेषित की है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-nap-is-not-getting-one-and-a-half-acre-plot-for-solid-waste-management-for-five-years/">सरायकेला: ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नप को पांच वर्षों से नहीं मिल रहा डेढ़ एकड़ भूखंड [wpse_comments_template]

Leave a Comment