Search

चाईबासा: 7 लाख की अवैध कफ सीरप के साथ 3 गिरफ्तार

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कफ सीरप (ONEREX COUGH SYRUP) की एक बड़ी खेप जब्त की है. पुलिस ने मालवाहक वाहन से कफ सीरप की 3,600 बोतलें बरामद की हैं, जिनकी बाजार में कीमत करीब सात लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से एक 407 मालवाहक वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01DW-1678) में भारी मात्रा में ONEREX COUGH SYRUP लादकर जैतगढ़ लाया जा रहा था. सूचना में यह भी बताया गया था कि इस अवैध व्यापार का मुख्य सरगना अनिसुर रहमान उर्फ राजू है, जो इस कफ सीरप को जैतगढ़ से जगन्नाथपुर और ओडिशा में सप्लाई करने वाला था. सूचना के बाद एसपी ने डीएसपी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में  विशेष छापामारी दल का गठन किया. इस दल ने तुरंत जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में जैतगढ़ जाने वाली सड़क पर आईटीआई मोड़ तोड़ागहातु के पास चेकिंग अभियान शुरू किया.

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध मालवाहक वाहन को रोककर तलाशी ली. तलाशी में पुलिस को वाहन के अंदर 30 पेटियों में भरी हुई कुल 3,600 ONEREX COUGH SYRUP की बोतलें मिलीं. इन बोतलों को बिना किसी वैध कागजात के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजेंद्र प्रधान, अमरदीप लागुरी और सुनील तिर्की शामिल है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp