Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में डालसा की ओर से शुक्रवार को चाईबासा सिविल कोर्ट व चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. मामलों की सुनवाई के लिए दोनों न्यायालयों में 11 बेंच का गठन किया गया. इस दौरान प्री लिटिगेशन के 243 और विभिन्न न्यायालयों में लंबित 247 सहित कुल 490 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही 26,84,300 रुपये की राशि का समायोजन भी हुआ.
डालसा सचिव ने बताया कि झालसा के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के मासिक लोक अदालत का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए आवेदन दे सकते हैं. मासिक लोक अदालत में विनोद कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, संतोष आनंद प्रसाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, अक्षत श्रीवास्तव मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, डालसा सचिव रवि चौधरी, एंजिलिना नीलम मड़की न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी (वरीय कोटि), सुप्रिया रानी तिग्गा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदर, मंजीत कुमार साहू रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, पूजा पांडेय न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शामिल थे.
वहीं, चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में अजय कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, कृष्णा लोहरा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अंकित कुमार सिंह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी और पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment