Ranchi : राजधानी में बारिश का कहर जारी है. दुर्गोत्सव भी चल रहा है. मां दुर्गा के नौ रूपों के श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सैकड़ो भव्य पंडाल बनाए गए है. इसमें से मुख्य रेलवे नोर्थ दुर्गा पूजा समिति, राम लला दुर्गा पूजा समिति, चद्रशेखर दुर्गा पूजा समिति, बकरी बाजार का पट खोल दिया गया है. बाकी के पट 27 सितंबर को खोल दी जाएगी.
शुक्रवार को हुई बारिश के कारण विभिन्न पूजा पंडाल तक पहुंचने के लिए सड़कों और पंडाल के आसपास पानी जम गया है. लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. जिला प्रसाशन और पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं को मां के दर्शन में परेशानी न हो इसके लिए पूजा पंडाल के आसपास डस्ट बिछाई जा रही है.
पंडाल के दर्शन में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. श्रद्धालुओं को मां दुर्गा के दर्शन कराने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर भव्य पूजा पंडाल बनाए जा चुके है. लेकिन बारिश श्रद्धालुओं को परेशान कर रही है. पूजा से पहले कारीगर और मूर्तिकारों को बारिश ने परेशान किया. वहीं दूसरी तरफ अब बारिश व्यवसायी और दुकानदार के कारोबार को ठप करा रही है. क्योकिं पूजा पंडाल के सामने लगाए गए सैकड़ों छोटे मोटे दुकान पर श्रद्धालुओं का आना कम हो गया है.
झूले में पड़ रहा है असर
पूजा पंडाल के दर्शन के साथ ही साथ दर्जनों झूले मनोरंजन के लिए सजाए गए है. इसमें बड़े से लेकर छोटे बच्चों के लिए भी झूले लगाए गए है. बारिश के कारण पंडाल तक श्रद्धालू नहीं पहुंच रहे है. इसकी वजह से झूले के कारोबार में भी असर पड़ रहा है.
बारिश के कारण भव्य पंडाल गंदा न हो, इसके लिए खास जुगाड़ी भी की गई है. पंडाल तक पहुंचने के लिए मुख्य द्वार से लेकर पंडाल के अंदर तक मेट बिछाई गई है. ताकि पूजा सम्पन्न तक साफ सुथरा रहे.
Leave a Comment