Search

धनबादः शहीद राजू यादव की पुण्यतिथि पर जनप्रतिनिधियों व संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

Dhanbad : धनबाद के पूजा टॉकीज के समीप राजू यादव चौक पर शुक्रवार को शहीद राजू यादव की 34वीं पुण्यतिथि मनाई गई. स्मारक समिति की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद राजू यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. सबसे पहले उनकी धर्मपत्नी और पूर्व मंत्री आबो देवी ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पुत्र संजय कुमार, पौत्र साहित्य राज, सामर्थ, अनुज योगेंद्र यादव, राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के महामंत्री अवधेश कुमार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने पुष्प अर्पित किए.


आबो देवी ने कहा कि बंदूक और बारूद की खेती करने वाला कभी शांति की फसल नहीं काट सकता. झरिया-धनबाद को अशांत करने वालों का समय अब खत्म हो चुका है. जनता उनकी चाल में फंसने वाली नहीं है. जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील सिंह ने कहा कि शहीद राजू यादव एक विचार थे. मरवाड़ी समाज के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल ने उनकी जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला.


कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश्वर सिंह यादव ने कहा कि राजू यादव ने सामाजिक न्याय और समता मूलक समाज की स्थापना के लिए संघर्ष किया जो आज भी प्रेरणा का स्रोत है. राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के महामंत्री अवधेश कुमार ने उन्हें जेपी आंदोलन का सेनानी, समाजवादी विचारक और कुशल राजनीतिज्ञ बताया. कहा कि माफियाओं ने उनकी हत्या की लेकिन जनता ने बुलेट का जवाब बैलेट से दिया.


यादव महासभा के अध्यक्ष आरएन सिंह ने कहा कि माफिया फिर से फूट डालकर समाज को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें एकजुट होकर हराना होगा. आयोजन में एससी-एसटी एवं माइनॉरिटी प्रदेश महासचिव गोपाल यादव, जीतु पासवान, भगवान दास शर्मा, मो. अनीश गुंजन, विशुन देव, लाखपित सिंह, फैजान करीम, शशिभूषण पासवान, दिनोद पासवान, कमल यादव, दिलीप यादव, रवि सम्राट, ध्रुव हाड़ी समेत कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp