Ranchi : मांडर के मुड़मा जतरा स्थल स्थित पड़हा भवन में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई. ऐतिहासिक मुड़मा जतरा 2025 के सफल आयोजन को लेकर इस बैठक में विस्तृत चर्चा की गई. इस वर्ष यह जतरा 8 और 9 अक्टूबर को बड़े धूमधाम से आयोजित होगा.
प्रमुख लोगों की उपस्थिति में हुई बैठक
बैठक की अध्यक्षता राजी पड़हा संचालन समिति के अध्यक्ष जगराम उरांव ने की. इस मौके पर महासचिव विद्यासागर केरकेट्टा, प्रार्थना सभा के प्रवक्ता संजय पहन, प्रदेश अध्यक्ष रवि तिग्गा समेत संचालन समिति के सदस्य मौजूद रहे.
साथ ही रांची ग्रामीण एसपी प्रवीण कुमार, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, बीडीओ चंचला कुमारी, थाना प्रभारी राहुल कुमार और मुख्य संयोजक बंधन तिग्गा बैठक में शामिल हुए.
जतरा की तैयारी पर हुई चर्चा
बैठक में जतरा स्थल पर व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया गया. जिसमें बिजली की सुचारु व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवकों की तैनाती, शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल, जतरा स्थल तक आने वाले मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती की बात कही गई.
अधूरे पुल का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश
बैठक के दौरान एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने एनएचआई (NH-75) के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि मूरगु पुल का अधूरा कार्य जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि जतरा के दौरान आम जनता को यातायात की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
समाज के प्रतिनिधि भी रहे शामिल
इस मौके पर समाज के कई प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहे. इनमें अनिल उरांव, बिहार उरांव, जातरू उरांव, अरुण उरांव, कुणाल उरांव, नीतीश कुमार समेत समाजसेवी गुलजार अंसारी शामिल थे.
Leave a Comment