Dhanbad : धनबाद जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को झरिया शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन व्यवस्था की समीक्षा की. सिटी एसपी सबसे पहले बस्ताकोला, सब्जी पट्टी, नई दुनिया मां मंगला चंडी पूजा पंडाल और इंदिरा चौक पहुंचे. यहां उन्होंने पंडालों की संरचना, सुरक्षा इंतजाम और आसपास की सड़कों का जायजा लिया.
उन्होंने कहा कहा कि जहां-जहां भीड़ की संभावना अधिक होगी वहां वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी. पैदल मार्ग और वाहनों के परिचालन मार्ग को पहले से चिह्नित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पूजा समितियों को अग्निशमन व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन की सुरक्षा, भीड़-प्रबंधन और प्रवेश-निकास मार्ग पर्याप्त चौड़े रखने की हिदायत दी. मौके पर सिटी एसपी के साथ सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम और झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार भी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment