Search

लातेहारः मुसलमानों ने महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड मुख्याुलय के सामने शुक्रवार को मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जामा मस्जिद व गौसिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने हाथों में आई लव मुहम्मद साहब लिखे बैनर व तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचे और प्रदर्रशन किया. इसके माध्याम से उन्होंने यह संदेश दिया कि दुनिया की कोई ताकत हमारे प्यारे नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से मोहब्बत करने और उनका नाम लेने से रोक नहीं सकती है.


वक्ताओं ने कहा कि मोहब्बत-ए-रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मुसलमानों के अहम हिस्सा हैं. इंसान के दिल में नबी की सच्ची मोहब्बत और उनकी सुन्नतों की पैरवी नहीं होगी, उसका ईमान पूरा नहीं हो सकता. हमारा ईमान है कि सरवर-ए-कायनात की इज़्जत और हुरमत हर मोमिन की जान, माल और इज़्जत से भी ज्यादा कीमती है. हमारी पुकार है कि जब तक एक भी मोमिन जिंदा है, नबी-ए-करीम की शान में कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम अपनी जान व माल कुर्बान करके भी आलम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हुरमत की हिफाजत करते रहेंगे. मौके पर कारी गुलाम अहमद रजा, हाफिज नदीम अख्तर, मौलाना रफीउद्दीन, सदर इमरान खान, मजूल अंसारी, नाईब सदर आसिफ कैसर, सेक्रेटरी मजहर खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp