Search

चाईबासा: पेट्रोल पंप कर्मी से पांच लाख की लूट में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार

Chaibasa : चाईबासा के पेट्रोल पंप कर्मी से पांच लाख की लूट में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एएसपी अभियान पारस राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल लखन जामुदा, साजिश के, शिव सामद, ऋतिक मुंडा व बिरसा मुंडा को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गए 85 हजार रुपए, दो बाइक व  अन्य सामान बरामद किये गये हैं.


 गौरतलब हैं कि बीते एक सितंबर की सुबह 10.15 बजे शहर के आइवीपी पेंट्रेाल पंप (सिंहभूम ट्रेडिंग कंपनी) के कर्मी विमलेश कुमार अपने सहपाठी संजय नंदी के साथ पंप से पांच लाख रुपये और डीएवी स्कूल झींकपानी का चेक लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा की चाईबासा शाखा में जमा करने गये थे. वह बाइक से उतर कर बैंक की ओर बढ़ रहे थे, तभी बैंक के पास पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया.

बैग की छीना-झपटी में एक अपराधी ने देसी पिस्तौल के बट से विमलेश कुमार को मारकर घायल कर दिया. अपराधी  बैग लूट कर बांधपाड़ा के रास्ते से दो बाइकों पर सवार होकर भाग निकले. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश रंजन ने विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने कार्रवाई करते हुए इस कांड का सफलतापूर्वक खुलासा किया और घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी दी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp