Search

जमशेदपुर : बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में दिनदहाड़े कारोबारी से 30 लाख की लूट

Jamsedpur :   जिले के बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में गुरुवार को दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने साकेत अग्रवाल नाम के एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिए. बैग में 30 लाख रूपये थे. जब साकेत ने लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उन पर गोली भी चलाई. लेकिन गनीमत रही कि साकेत को गोली नहीं लगी.

Uploaded Image

पीड़ित कारोबारी

बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे साकेत

जानकारी के अनुसार, साकेत अग्रवाल अपनी स्कूटी से बैंक में 30 लाख रुपये जमा कराने जा रहे थे, तभी इनोवा में सवार अपराधियों ने उन्हें घेर कर रोक लिया. लुटेरों ने पहले उनकी आंख में लाल मिर्च पाउडर फेंका, जिससे वे कुछ समय के लिए असहाय हो गए.

 

इस दौरान अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. साकेत ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत उनका पीछा करना शुरू किया. साकेत को पीछा करता देख लुटेरों ने उन पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली साकेत को नहीं लगी. 

 

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

इधर घटना की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के सभी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, जिसमें बिष्टुपुर गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी भी शामिल है.

Uploaded Image

 

बीते कुछ दिनों में हुई कई लूट की वारदातें 

बता दें कि शहर में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी आये दिन लूट, चोरी और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एक दिन पहले बुधवार को भी सोनारी में एक ज्वैलरी शॉप से 15 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लूटे गए थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद छह लुटेरे फरार हो गए थे. जिला पुलिस की कई टीमें अभी भी उन लुटेरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp