Jamsedpur : जिले के बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में गुरुवार को दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने साकेत अग्रवाल नाम के एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिए. बैग में 30 लाख रूपये थे. जब साकेत ने लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उन पर गोली भी चलाई. लेकिन गनीमत रही कि साकेत को गोली नहीं लगी.
पीड़ित कारोबारी
बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे साकेत
जानकारी के अनुसार, साकेत अग्रवाल अपनी स्कूटी से बैंक में 30 लाख रुपये जमा कराने जा रहे थे, तभी इनोवा में सवार अपराधियों ने उन्हें घेर कर रोक लिया. लुटेरों ने पहले उनकी आंख में लाल मिर्च पाउडर फेंका, जिससे वे कुछ समय के लिए असहाय हो गए.
इस दौरान अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. साकेत ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत उनका पीछा करना शुरू किया. साकेत को पीछा करता देख लुटेरों ने उन पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली साकेत को नहीं लगी.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
इधर घटना की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के सभी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, जिसमें बिष्टुपुर गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी भी शामिल है.
बीते कुछ दिनों में हुई कई लूट की वारदातें
बता दें कि शहर में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी आये दिन लूट, चोरी और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एक दिन पहले बुधवार को भी सोनारी में एक ज्वैलरी शॉप से 15 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लूटे गए थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद छह लुटेरे फरार हो गए थे. जिला पुलिस की कई टीमें अभी भी उन लुटेरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment