Ranchi/Chaibasa : चाईबासा में अवैध लौह अयस्क (आयरन ओर) का कारोबार एक बार फिर से शुरु हो गया है. नोवामुंडी व बड़ाजामदा इलाके से अवैध उत्खनन कर हर दिन करीब 50 ट्रक आयरन ओर निकाला जा रहा है.
सूत्रों ने जानकारी दी है कि आयरन ओर का अवैध कारोबार करने वालों ने बड़ाजामदा स्थित कोर मिनरल्स खदान की चाहरदिवारी को भी तोड़ दिया है. यह खदान पहले झारखंड सरकार की थी, अब लीज खत्म होने के बाद बंद पड़ी है. इस खदान में एख्सकेवेटर लगाकर हर दिन अवैध उत्खनन किया जा रहा है.
कोर मिनरल्स खदान के अलावा भी अन्य खदानों से आयरन ओर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. साथ ही पुराने स्टॉक से भी आयरन ओर को निकाल कर फैक्ट्रियों तक पहुंचाया जा रहा है. यह सारा काम बेरोकटोक चल रहा है. जिन पर अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने की जिम्मेदारी है, उन्होंने चुप रहने की कीमत वसूल ली है.
इस काम में राजीव नामक व्यक्ति, जो जमशेदपुर का रहने वाला है, उसने अवैध कारोबार करने वालों को फाइनेंस किया है. संतोष, अरविंद और शाहिद सारे काम को कर रहा है. जबकि सन्नी (संभवतः काल्पनिक नाम) का व्यक्ति शासन-प्रशासन को मैनेज करने का काम करता है.
सन्नी के बारे में बताया जाता है कि वह जमशेदपुर के रहने वाले गणेश व विजय नामक व्यक्ति से मिल कर ओड़िशा के बरबिल से आने वाले आयरन ओर कारोबारियों से प्रति टन के हिसाब से वसूली करता है. आयरन ओर वैध हो या अवैध, कोई भी ट्रक बिना पैसा दिये चांडिल या जमशेदपुर नहीं पहुंच सकता.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment