Search

चाईबासाः पारा शिक्षक की हत्या मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार

Shambhu Kumar 
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला के टेबो थाना क्षेत्र के पारा शिक्षक सनिका तोपनो की पिछले दिनों हरसिंह कोचा वनग्राम जंगल में हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में मृतक के पुत्र अनिल तोपनो ने टेबो थाना में मामला दर्ज कराया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पांचवें आरोपी भोला बोदरा उर्फ भोलाय को मुरुकबेरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस संजय बोदरा, सुदर्शन बोदरा, रेला हेम्ब्रम उर्फ डेका व एक नाबालिग को पहले ही जेल भेज चुकी है.

पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई कि संजय बोदरा ने कुछ दिनों पहले सनिका तोपनो की बाइक को मांग कर अपने गांव चाकी ले गया था. इस दौरान उसने बाइक क्षतिग्रस्त कर दी थी. इस पर सनिका तोपनो ने संजय बोदरा को बाइक की मरम्मत कराने को कहा था लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी उसने मरम्मत नहीं कराई. जिसको लेकार सनिका ने संजय के घर आकर उसकी मां के साथ गाली गलौज की थी. इसी बात को लेकर संजय बोदरा ने अपने साथी के साथ मिलकर सनिका तोपनो की जंगल के पास पीट-पीट कर हत्या कर दी. छापेमारी दल में थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp