Search

झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर आदिवासी संगठनों ने मशाल जुलूस निकाला, किया विरोध प्रदर्शन

 Ranchi :  सिरम टोली सरना स्थल के पास फ्लाईओवर रैंप  बनाने के खिलाफ और आदिवासी अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर आज मंगलवार शाम  जयपाल सिंह मुंडा मैदान से मशाल जुलूस निकाला गया. 

 

मशाल जुलूस में शामिल लोग पैदल मार्च करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पर पहुंचे. मशाल थामे लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए चेतावनी दी कि अब और अन्याय नहीं सहेंगे.

 

प्रदर्शनकारियों ने एलान किया कि 4 जून को झारखंड बंद रहेगा, जिसमें राज्यभर के आदिवासी समुदाय अपना भागीदारी करेंगे. आरोप लगाया कि हेमंत सरकार न केवल उनकी धार्मिक आस्था से जुड़े सिरम टोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि आदिवासी जमीन भी छीनी जा रही है.

 

आदिवासी संगठनों ने राज्य के सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत को भी मुद्दा बनाते हुए कहा कि यहां शिक्षक नहीं हैं, सुविधाएं नहीं हैं. आदिवासी बच्चों का भविष्य अंधेरे में है. उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों से लगातार आंदोलन जारी है, लेकिन सरकार मौन है. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp