जहाज हादसा : तीन लापता व्यक्ति की तलाश जारी
नये रोस्टर में जिन पदों का सृजन है, उन्हीं पदों पर होगी नियुक्ति
हालांकि, विश्वविद्यालय अब अस्थाई रूप से बहाली प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुट गई है. नये बहाली में इसी रोस्टर का उपयोग किया जायेगा. नये रोस्टर में जिन पदों का सृजन है, उन्हीं पदों पर नियुक्ति भी होगी. मालूम हो कि टाटा कॉलेज, चाईबासा में वर्तमान समय में शिक्षकेत्तर कर्मी की कमी है. हेड क्लर्क तक सेवानिवृत्त हो गये है, इसके बाजवूद सेवा दे रहे है. लंबे समय से सरकार की बहाली नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. विद्यार्थियों की संख्या हजारों में है, लेकिन स्थायी कर्मचारी चार से पांच ही है. जबकि 85 पद का सृजन हुआ है. इसे भी पढ़ें : आय">https://lagatar.in/disproportionate-assets-case-bandhu-tirkey-convicted-sentenced-to-3-years-membership-will-be-canceled/">आयसे अधिक संपत्ति मामला : बंधु तिर्की दोषी करार, 3 साल की सजा, सदस्यता होगी रद्द
बहाली होने तक अस्थायी बहाली करने की तैयारी
टाटा कॉलेज में बहाली होने तक अस्थायी अनुबंध कर्मचारियों की बहाली करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, कुछ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बहाली अनुबंध के आधार पर हो चुकी है. इसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर में अधिक कर्मी की बहाली हुई है. अब कुछ और पदों पर भी अस्थायी बहाली होने की संभवना है. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-massive-robbery-in-kamarkhali-village-looted-goods-worth-lakhs/">देवघर: कमरखाली गांव में भीषण डकैती, लाखों के लूटे सामान
टाटा कॉलेज में इन पदों पर हुआ इतना पद सृजन
तृतीय वर्ग हेड असिस्टेंड - 01 एकाउंटेंट - 01 एकाउंट असिस्टेंट - 01 ऑफिस असिस्टेंट - 05 टाइपिस्ट - 01 स्टेनो टाइपिस्ट - 01 लैब असिस्टेंट - 08 लैब आइसी ज्योलॉजी - 02 लाइब्रेरी असिस्टेंट - 01 स्टोर कीपर - 04 कंपाउंडर - 01 पीटीआइ - 01 लाइब्रेरियन - 01 रूटिंग क्लर्क - 03 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नाइट गार्ड (दरवान) - 09 लैब बॉय - 17 पियून - 18 स्वीपर - 04 इलेक्ट्रेशियन - 01 केयर टेकर - 01 माली - 02 टर्नर - 01 प्लंबर - 01 इसे भी पढ़ें : माइग्रेन">https://lagatar.in/follow-these-home-remedies-to-get-relief-from-migraine/">माइग्रेनसे राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment