Search

चाईबासा :  घर से बाहर बुलाकर युवक की सिर में मारी गोली, मौत

Manish Singh 

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सदर थाना क्षेत्र की नीमडीह मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना रविवार रात लगभग दस बजे की है. मृतक की पहचान सुमित यादव के रूप में हुई है और वह वाहनों के लिए लिये गये लोन की रिकवरी का काम करता था. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. नीमडीह मोहल्ले व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. 

 

घर से बाहर बुलाकर लोगों ने मारी गोली

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुमित रविवार की रात अपने घर पर था. तभी करीब दस बजे उसे किसी का फोन आया और कॉल करने वाले ने उसे घर से बाहर बुलाया. सुमित मोबाइल लेकर घर से बाहर निकला, पहले से घर के बाहर खड़े लोगों ने सुमित से बात की. इसके बाद उसे घर से 100 मीटर की दूरी पर ले गये और सिर में सटाकर गोली मार दी. सुमित लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पडा. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सुमित का मोबाइल फोन भी लेकर फरार हो गये.

 

गोली की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले लोग

घटना के वक्त हल्की बारिश हो रही थी और रात का समय था, इसलिए पूरे मुहल्ले में सन्नाटा पसरा था. सभी लोग अपने-अपने घरों में थे. गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि सुमित जमीन पर खून से लथपछ पड़ा है. लोगों ने उसे आनन फानन में चाईबासा के सदर अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच रेफर कर दिया, जहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

 

Follow us on WhatsApp