Rohit mishra
Jagnnathpur (Chaibasa) : जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने देसी कट्टा लेकर लोगों को धमकाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिक को मंगलवार की दोपहर सूचना मिली कि दो युवक देसी कट्टा लेकर जैतगढ़ बाजार के पास आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहे हैं. इस सूचना पर थाना प्रभारी ने एसआई विश्वनाथ हेम्ब्रम व इसरारुल हक को सशस्त्र जवानों के साथ मौके पर भेजा. पुलिस जैसे ही जैतगढ़ बाजार टांड़ के पास पहुंची, देखा कि दो युवक नदी की तरफ भाग रहे हैं. पुलिस ने इनमें से एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला.
पकड़ा गया युवक राहुल करुवा जैतगढ़ के हाट टांडी का रहनेवाला है. उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आर्स् एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. वहीं, दूसरे युवक की तलाश जारी है. छापेमारी टीम में नोवामुंडी के पुलिस इंस्पेक्टर वासुदेव मुंडा, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेम्ब्रम, एसआई विश्वनाथ हेम्ब्रम व इसरारुल हक तथा सशत्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment