Search

चाईबासाः वेल्डन फ्यूचर एकेडमी का मना वार्षिकोत्सव, बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मोहा मन

Amit Kumar


Nowamundi : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान स्थित वेलडन फ्यूचर एकेडमी स्कूल (इंग्लिश मीडियम) का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर एसडीओ महेंद्र उरांव शरीक हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ  विद्यालय के संस्थापक स्व. मिथिलेश कुमार सिन्हा की तस्वीर फूल-माला चढ़ाकर किया गया. विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के नृत्य-गीत की प्रस्तुति दी. पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी समेत अन्य राज्यों के लोकगीत व नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया. नाटक के जरिए पेड़ काटने के दुष्प्रभाव व जल संरक्षण, सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव का मार्मिक चित्रण किया.


एसडीओ महेंद्र उरांव ने कहा कि छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें अवश्य ही सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद ही शिक्षा हासिल होती है, इसलिए शिक्षा ग्रहण करने में कोताही न बरतें. उन्होंने बच्चों की मेहनत एवं शिक्षकों के बच्चों के प्रति समर्पण की प्रशंसा की. धन्यवाद ज्ञापन अनिल आर्या ने किया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन की अध्यक्ष पूनम सिन्हा, प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिन्हा, मार्गदर्शक आमोद मिश्रा सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, बच्चे व अभिभावक मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp