Search

धनबादः गेस्ट हाउस से चल रहा था साइबर ठगी का धंधा, 4 ग्रेजुएट युवक गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास स्थित मां शांति गेस्ट हाउस होटल में छापेमारी कर चार शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी युवक ग्रेजुएट हैं, जो तकनीक का दुरुपयोग कर लोगों की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे थे.


यह जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गेस्ट हाउस में कुछ युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं. सूचना के सत्यापन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर चारों युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में रंजीत यादव, पवन कुमार मंडल, राहुल कुमार मंडल व विपिन कुमार पासवान शामिल हैं.


पुलिस की पूछताछ में युवकों नें बताया कि आम लोगों को झांसे में लेकर उनके मोबाइल फोन पर APK (Android Package Kit) फाइल भेजता थे. जैसे ही कोई व्यक्ति इस फाइल को डाउनलोड करता था उसका मोबाइल फोन हैक हो जाता था और युवक उनके बैंक खातों तक सीधी पहुंच बना लेते थे. युवक वाट्सएप अकाउंट हैकिंग में भी माहिर हैं. तलाशी में पुलिस ने आरोपियों के पास से और उनकी कार से 13 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, ठगी में इस्तेमाल कार व अन्य डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं. मोबाइल फोन की जांच में वाट्सएप चैट, पैसों के लेन-देन और बैंक खातों से जुड़े अहम डिजिटल रिकॉर्ड मिले हैं. इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं.


सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी विपिन कुमार पासवान के बैंक खाते के खिलाफ उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में पहले से ही तीन साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है. सिटी एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि अनजान नंबरों से आए किसी भी लिंक या APK फाइल को डाउनलोड न करें. क्योंकि यह आपके मोबाइल और बैंक खाते को हैक करने का जाल हो सकता है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp