Search

चाईबासा: मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

Shambhu Kumar


Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर स्थित मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मंगलवार से वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि शशि भूषण महतो ने फीता काटकर किया. उनके साथ कॉलेज की विभागाध्यक्ष शिव प्रसाद महतो एवं सम्मानित संकाय सदस्य उपस्थित थे. 

 

मुख्य अतिथि शशि भूषण महतो ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास का संचार करते हैं. यह केवल शरीर को नहीं, बल्कि चरित्र को भी मजबूत बनाते हैं.

 

इस अवसर पर एथलेटिक स्पर्धाओं में लंबी कूद, ऊंची कूद, खो-खो और गोला फेंक का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी फुर्ती शक्ति, संतुलन और टीम भावना का प्रदर्शन किया. खेल मैदान उत्साहपूर्ण नारों व तालियों की गूंज से भर उठा.

 

इस मौके पर उमेश चंद्र महतो, विभागाध्यक्ष डॉ. शिवप्रसाद महतो, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी राजाराम धनवार, डॉ. गणेश कुमार, नितेश प्रधान, अनिल प्रधान, शियोन बारला,अमित महतो, शिव शंकर प्रधान, अनिकेत सिन्हा, सुनीता केराई समेत अन्य सदस्य, कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp