Dhanbad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा मंगलवार को धनबाद पहुंचे. वे बुधवार को IIT-ISM के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. इससे पूर्व डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा सेवा विमान से दुर्गापुर एरपोर्ट पहुंचे. धनबाद डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचकर उनका स्वागत किया. डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा राज्य अतिथि हैं.
आईआईटी-आईएसएम का शताब्दी समारोह बुधवार को पेनमैन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. इसमें संस्थान की सौ वर्षों की गौरवशाली विरासत और उपलब्धियों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे. प्रधान सचिद डॉ. मिश्रा का स्वागत करने वालों में BCCL के सीएमडी मनोज अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment