Chaibasa : चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करलाजोड़ी गांव निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी परमेश्वर पुरती से जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर 16 लाख 92 हजार रुपये की साइबर ठगी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज (कांड संख्या 185/2025) होने के बाद एसपी के निर्देश पर विशेष छापामारी टीम गठित की गई थी.
टीम ने साइबर टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर विवादित खातों को होल्ड कराया और तकनीकी साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई. इस मामले में पुलिस ने 6 दिसंबर को एक आरोपी मो. सकीर अंसारी को गिरफ्तार किया था. उसके स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस ने मामले के एक अन्य आरोपी मो. इकबाल अहमद (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. मो. इकबाल पाकुड़ जिले के पकुड़िया निवासी मो. हाफीज अहमद का पुत्र है. उसने साइबर ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने कई अन्य साथियों का नाम भी बताया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment