- न्यूनतम समर्थन मूल्य बोनस के साथ 2450 रुपए प्रति क्विंटल
- 48 घंटे के अंदर होगा एक मुश्त भुगतान
Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने एक बार फिर मास्टर स्ट्रोक खेला है. अब किसानों से धान अधिप्राप्ति के एवज में 48 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 33 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
अब किसानों को प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थम मूल्य 2450 रुपए दिए जाएंगे. इसमें 100 रुपए बोनस भी शामिल है. कैबिनेट में 2025-26 से किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए राज्य धान अधिप्राप्ति योजना को मंजूरी दी है.
इसके तहत किसानों को 48 घंटे के अंदर एक मुश्त भुगतान किया जाएगा. विशेष परिस्थिति में एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा. साथ ही अब टू जी की जगह फोर जी पोश मशीन लगाई जाएगी.
बालूमाथ और सिमरिया में डिग्री कॉलेज मंजूर
कैबिनेट की बैठक में बालूमाथ और सिमरिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दी गई. बालूमाथ डिग्री कॉलेज के लिए 78 करोड़ 42 लाख और चतरा में डिग्री कॉलेज के लिए 34 करोड़ 62 लाख 10 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई.
रांची विश्वविद्यालय के अंतगर्त अंगीभूत कॉलेजों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति दी गई. संबंद्था प्राप्त उप शास्त्री और शास्त्री स्तर के संस्कृति कॉलेजों में पंचम, छठा और सातवां वेतन मान देने की स्वीकृति दी गई.
छात्रों और डॉक्टरों को भी मिला तोहफा
कैबिनेट की बैठक में गोड्डा राजकीय होम्योपैथिक विश्वविद्यालय के इंटर्न विद्यार्थियों को अब 10 हजार से बढ़ाकर 17500 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा. वहीं, रिम्स के 15 सहायक प्रधायपकों को प्रधायापक के पद पर एक जुलाई 2019 के प्रभाव से प्रोन्नति देने को मंजूरी दी गई.
वहीं, मुख्यमंत्री एससी-एसटी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को अब 1 लाख की जगह 1.5 लाख रुपये तैयारियों के लिए मिलेंगे. इस योजना में पारिवारिक आय सीमा भी बढ़ा दी गई है. अब 2.5 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दी गई, जिससे अधिक छात्र लाभान्वित होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment