Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय में दिव्यांगों के लिये तीन इंडोर गेम का शुभारंभ होगा. दिव्यांगों के लिये यह गेम विशेष होगी. इसमें चेस, कैरम व लुडो को शामिल किया गया है. विवि के स्पोर्ट्स विभाग अलग से इंडोर गेम का कैलेंडर भी तैयार कर रहा है. यह कैलेंडर संभवतः 15 दिनों के अंदर जारी कर दिया जायेगा. इसमें विवि के अन्य वार्षिक खेलकूद कैलेंडर भी शामिल है. आगामी सिंडिकेट की बैठक में पारित कर कैलेंडर के आधार पर विवि में खेलकूद का आयोजन किया जायेगा. इस सत्र के खेलकूद कैलेंडर में कई बदलाव किये गये हैं. नये खेलों को भी जगह दिया गया है. इधर, विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों को पत्र लिखकर दिव्यांग खिलाड़ियों की सूची मांगी है. ताकि उसी आधार पर कॉलेजों में भी खेल का आयोजन कराया जा सकें. अभी तक एक भी कॉलेज ने दिव्यांग खिलाड़ी का नाम नहीं भेजा है. हालांकि विवि के खेल विभाग के पदाधिकारियों के मुताबिक निर्धारित समय पर सभी कॉलेज सूची भेज देंगे. विवि की ओर से तैयारी आरंभ कर दिया गया है. विवि के इस इंडोर गेम में अंगीभूत व संबंद्धता प्राप्त कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : सोनुवा : गुदड़ी के टोमडेल में नक्सलियों ने जलाया ढलाई वाला मिक्सचर मशीन
खेल को लेकर विवि तैयार कर रहा अलग फंड
कोल्हान विवि में खेल को लेकर अलग फंड तो पहले से ही निर्धारित है. लेकिन फिलहाल इंडोर गेम के लिये अलग फंड तैयार किया जा रहा है. इसमें प्रत्येक साल दिव्यांग विद्यार्थियों को सुविधा दिया जायेगा. प्रत्येक दिव्यांग के खिलाड़ी के लिये अलग से फंड तैयार हो रहा है. साथ राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों में भी दिव्यांग खिलाड़ियों की भागीदारी बेहतर हो इसको लेकर हर संभव विवि प्रयास करने में जुटा है.
इसे भी पढ़ें : सरयू राय ने की ईडी से मांग, पत्थर व्यवसायी कृष्णा साहा और डीएमओ किस्कु के पासपोर्ट की करें जांच
इन कॉलेजों में बनेगा इंडोर गेम के लिये अलग से कैम्पस
टाटा कॉलेज चाईबासा
को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर
काशी साहू कॉलेज
महिला कॉलेज चाईबासा
ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर
घाटशिला कॉलेज घाटशिला
इसे भी पढ़ें : धनबाद: पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 15 से 21 जुलाई तक
अपनी प्रतिभा दिखा पायेंगे
कोल्हान विवि में पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये अलग से प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है. अब कोल्हान विवि के दिव्यांग खिलाड़ी भी इंडोर गेम के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखा पायेंगे. राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिये हर संभव विवि प्रयास करेगा. हमारा उद्देश्य है कि कोल्हान से भी दिव्यांग खिलाड़ी ओलंपिक भी अपनी पहचान बनायेंगे. दिव्यांग के लिये अलग से इंडोर गेम का कैलेंडर तैयार किया जा रहा है. जो संभवता 15 दिनों के अंदर तैयार हो जायेगा. वार्षिंक खेलकूद कैलेंडर के साथ इंडोर गेम का कैलेंडर को भी जारी किया जायेगा. सभी कॉलेजों को दिव्यांग खिलाड़ियों की सूची के लिये पत्र भेजा गया है.
डॉ मनमथ सिंह, खेल प्रभारी, कोल्हान विवि
Leave a Reply