Search

चाईबासा : बड़ाजामदा डकैती कांड का खुलासा, मास्टर माइंड सहित 5 गिरफ्तार

Rohit mishra


Jagnnathpur (Chaibasa) : पश्चिमी सिंहभूम की बड़ा जामदा ओपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते 14 अक्टूबर को बड़ाजामदा में व्यवसायी अनिल चौरसिया के घर हुई डकैती में शामिल मास्टर माइंड संजीव मिश्रा सहित पांच पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव ने दी.

 

उन्होंने बताया कि इस मामले में पश्चिमी सिंहभूम के एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था. टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य व मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर घटना में शामिल पांचों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है.


उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर की देर रात अपराधियों ने बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान के पास स्थित अनिल चौरसिया के घर में पिस्टल का भय दिखाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. डकैतों ने घर से करीब 2.5 लाख रुपये नकद, एक सोने की चेन व सोने का ब्रेसलेट लूटकर फरार हो गए थे. 

संजीव मिश्रा है कांड का मास्टर माइंड


ओपी प्रभारी ने बताया कि डकैती कांड का मास्टर माइंड संजीव मिश्रा है. वह जमशेदपुर का रहने वाला है. उसका आपराधिक इतिहास है. पुलिस के अनुसार, संजीव मिश्रा ने ही गैंग बनाकर रेकी की और घटना को अंजाम दिया. उस पर जमशेदपुर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. गिफ्तार आरोपियों में सजीव मिश्रा के अलावा आदित्यपुर का राज कुमार बैश्नों, सरायकेला-खरसावां का पिंटू कुमार बारिक, बर्मामाइंस (जमशेदपुर) का दीपक महतो व बड़ाजामदा का रामाशंकर गुप्ता शामिल हैं.


 पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, डकैती की रकम में से 20 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त बोलेरो व मारुति स्विफ्ट कार, सात मोबाइल फोन व एक चाईनीज सिढ़ी बरामद की है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp