Search

धनबादः SNMMCH में एंटी रेबीज वैक्सीन का स्टॉक खत्म, मरीज परेशान

Dhanbad : धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एंटी-रेबीज वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह खत्म हो गया है. अस्पताल में गुरुवार से एक भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण कुत्ता के काटने के बाद इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. स्थिति ऐसी है कि अस्पताल प्रशासन मरीजों को धनबाद सदर अस्पताल भेजने को मजबूर है, जहां फिलहाल वैक्सीन उपलब्ध है.


अस्पताल के एआरवी केंद्र के इंचार्ज रवि राज ने बताया कि गुरुवार को वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह समाप्त हो गया. जो थोड़ी बहुत वैक्सीन बची थी उसे गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर दे दिया गया. बाकी मरीजों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि एसएनएमएमसीएच में हर दिन औसतन 50 मरीज एंटी-रेबीज वैक्सीन लेने आते हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल अधीक्षक ने वैक्सीन की आपूर्ति के लिए अनुमति दे दी है. उम्मीद है कि कुछ दिनों में नया स्टॉक अस्पताल पहुंच जाएगा.


मरीजों ने जताई नाराजगी


वैक्सीन नहीं मिलने से मरीजों में नाराजगी देखी जा रही है. अशोक कुमार ने बताया कि वे अपनी पत्नी को वैक्सीन की दूसरी डोज दिलाने के लिए अस्पताल आए थे. यहां आने के बाद पता चला कि वैक्सीन खत्म हो चुकी है. इसके चलते इलाज के लिए जगह-जगह भटकना पड़ रहा है. अगर समय पर इंजेक्शन नहीं मिला तो खतरा और बढ़ सकता है.


सदर अस्पताल में फिलहाल राहत


फिलहाल एसएनएमएमसीएच से रेफर किए जा रहे मरीजों को सदर अस्पताल में एंटी-रेबीज वैक्सीन दी जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना देर किए सदर अस्पताल जाकर टीका लगवाएं. क्योंकि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है और जानवर के काटने के तुरंत बाद वैक्सीन लगाना अत्यंत जरूरी होता है.


वैक्सीन की नई खेप जल्द आने की उम्मीदः चंदशेखर

 
एसएनएमएमसीएच के वरीय प्रबंधक चंदशेखर सुमन ने दूरभाष पर बताया कि वैक्सीन की नई खेप की आपूर्ति के लिए विभागीय स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उम्मीद है कि वैक्सीन जल्द ही अस्पताल पहुंच जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराने की बजाय नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल जाकर टीका अवश्य लगवाएं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp