Search

Chaibasa: कुमारडुंगी की बसंती कुमारी सैफ एथलेटिक्स के लिए भारतीय टीम में चयनित

सैफ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित बसंती कुमारी. (फाइल फोटो)

Sukesh Kumar 

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुमारडुंगी प्रखंड की बसंती कुमारी का चयन 24 से 26 अक्टूबर तक रांची में आयोजित हो रही सैफ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए भारतीय एथलेटिक्स टीम में हुआ है. उसका चयन पिछले दिनों रांची में आयोजित हुई ओपन नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने के आधार पर हुई है. इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल एवं मालदीव भाग ले रहे हैं.

बसंती कुमारी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहीं: कोच

जिला ओलंपिक सह एथलेटिक्स संघ के महासचिव सह कोच अजय नायक ने बताया कि बसंती कुमारी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. बसंती को दो वर्ष एसआर रुंगटा ग्रुप के हेड मुकुंद रुंगटा की ओर से प्रायोजन मिला था. 2025 में बसंती ने बिलासपुर रेलवे में ज्वाइन किया है. 2024 एवं 2025 में बसंती वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.  

इन्होंने दी शुभकामनाएं

बसंती के चयन पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मंत्री दीपक बिरुवा, एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सांसद जोबा माझी, उपाध्यक्ष विधायक जगत माझी, संरक्षक मुकुंद रुंगटा, अनिल खिरवाल, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष निरज संदवार, मधुसूदन अग्रवाल, गौरीशंकर महतो, बलराज हिंदवार, महासचिव अजय नायक, कोषाध्यक्ष दिपक पासवान, संयुक्त सचिव काश्मीर कांडेयांग, अर्जुन महाकुड संजीव , सरिता, संगीता, प्रितम, प्रिती, दुलाल, लखिंदर, शिवा, राजु, मेघा, यमुना, गुरु, पवन एवं जिला के समस्त खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp