Search

चाईबासाः शिक्षित समाज निर्माण को स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं जरूरी- सांसद

पीएमश्री उत्क्रमित उवि लोंजो में होगा छह कमरों का निर्माण

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा प्रखंड के पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोंजो में छह कमरों वाला नया भवन बनेगा. भवन का निर्माण डीएमएफटी फंड से कराया जाएगा. सिंहभूम की सांसद जोबा माझी व मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने गुरुवार को भवन की आधारशिला रखी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के इस विद्यालय में कमरों की कमी से जूझ रहे बच्चों को अब पठन-पाठन में सुविधा होगी. शिलान्यास के मौके पर सांसद ने कहा कि शिक्षित समाज के निर्माण के लिए स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं जरूरी है. लोंजो क्षेत्र के  बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. मैट्रिक परीक्षा में इस विद्यालय का प्रदर्शन बेहतर रहा है. विद्यालय में संसाधनों की कमी है, जिसे दूर किया जा रहा है. सरकार और प्रशासनिक स्तर पर इस दिशा में कार्य किये जा रहे है.

उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां की अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. वहीं, विधायक जगत माझी ने कहा कि स्कूल में और छह कमरों की जरूरत है. अभिभावकों व शिक्षकों की मांग पर भूमि का सीमांकन कराने के बाद चहारदीवारी, पेयजल की व्यवस्था व शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. विधायक ने बताया कि जिले के सभी विधायक व सांसद ने निर्णय लिया है कि सभी विद्यालयों में जरूरी सुविधाएं बहाल की जाएंगी, ताकि बच्चों को शिक्षा का बेहतर माहौल मिल सके. मौके पर पोड़ाहाट पीढ़ के मानकी मदन मोहन सुंडी, ग्रामीण मुंडा समर सिंह दिग्गी, प्रभारी प्रधानाध्यापक चंपाय चन्द्र शेखर डांगिल, अरविंद प्रधान, संतोष कुमार प्रधान, हरिनारायण प्रधान, अनिल कुमार पुरती, जॉन सिंह जोंको, मोती गागराई, मुखरजीत प्रधान, कविता मिश्रा, निमेश मार्डी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp