Search

झारखंड में जल्द सुलझेंगे जमीन विवाद, हर दिन CO एक घंटे सुनेंगे जनता की शिकायत

Ranchi: राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन विवाद के बढ़ते मामलों को सुलझाने के लिए एक नया आदेश जारी किया है. अब अंचल अधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय में एक घंटे जनता की शिकायत सुनेंगे, जिससे लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान करने में आसानी होगी.

 

क्या है नया आदेश

- प्रतिदिन शिकायत सुनने का समय: अंचल अधिकारी अब प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक जनता की शिकायत सुनेंगे.
- सीओ की जिम्मेदारी: अंचल अधिकारी म्युटेशन, जमीन विवाद, जमीन की मापी, पारिवारिक बंटवारा आदि के मामले देखेंगे.
- डीसी की निगरानी: जिला पदाधिकारी अंचल अधिकारी की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वे प्रतिदिन अपने चैंबर में जनता की शिकायत सुनते हैं.

 

क्यों जरूरी है यह आदेश?


- लोगों की समस्याओं का समाधान: इस आदेश से लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान करने में आसानी होगी.
- अंचल अधिकारियों की जवाबदेही: अंचल अधिकारी अब जनता की शिकायत सुनने के लिए जवाबदेह होंगे.
- पारदर्शिता और जवाबदेही: इस आदेश से पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी, जिससे जमीन विवाद के मामलों में तेजी से समाधान होगा.

 

आगे की कार्रवाई


- होर्डिंग लगाने का निर्देश: सभी अंचल अधिकारियों को अपने कार्यालय परिसर में एक होर्डिंग लगानी होगी, जिसमें शिकायत सुनने के समय की जानकारी दी जाएगी.
- कार्रवाई की चेतावनी: अगर अंचल अधिकारी शिकायत सुनने के समय अनुपस्थित रहते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp