Search

PM JANMAN योजना : अब 100 की आबादी पर खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, झारखंड में बनेंगे 275 नए केंद्र

Ranchi :  झारखंड में अब 100 की जनसंख्या वाले पोषक क्षेत्र में भी आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे. यह पहल केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (PM JANMAN योजना) के तहत शुरू की जा रही है. इस योजना में आबादी के मापदंडों में बदलाव किया गया है, जिससे राज्य के सुदूर और पीवीटीजी (आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र) क्षेत्रों को प्राथमिकता मिल रही है. पीएम जनमन योजना योजना के तहत राज्य में 275 आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इन केंद्र का उद्देश्य पीवीटीजी (आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र) में रहने वाले शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं और किशोरी बालिकाओं को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करना है.


आंगनबाड़ी में ये सेवाएं होगी उपलब्ध

  • पूरक पोषाहार
  • प्रतिरक्षण (टीकाकरण)
  • स्वास्थ्य व पोषण शिक्षा
  • पूर्व-प्राथमिक शिक्षा
  • नियमित स्वास्थ्य जांच

इन केंद्रों का संचालन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा. केंद्रों के संचालन का खर्च 60:40 के अनुपात में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर वहन करेंगी. 

 

क्या है केंद्रों की फैक्ट फाइल

भवन निर्माण पर व्यय शत-प्रतिशत केंद्रांश से किया जाएगा.
केंद्रों का संचालन केंद्रांश और राज्यांश के वर्तमान अनुपात में किया जाएगा.
भवन निर्माण 12 लाख रुपए प्रति केंद्र की दर पर किया जाएगा.
प्रत्येक केंद्र में सेविका और एक सहायिका का चयन किया जाएगा. 

 

आंगनबाड़ी केंद्रोें के लिए भवन निर्माण की ये होंगी विशेषताएं

  • - हॉल
  • - लॉबी क्षेत्र
  • - एएनसी कमरा
  • - स्टोर रूम
  • - रसोई
  • - बरामदा
  • - शौचालय
  • - लीच पिट
  • - रैप
  • - प्लेटफॉर्म

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp