Search

झारखंड : 13-16 जून तक झमाझम बारिश के आसार, येलो अलर्ट

Ranchi :  झारखंड में भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग ने 13 जून को राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान वज्रपात और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.  इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

 

16 जून तक बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की मानें तो 16 जून तक झारखंड के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और सिमडेगा समेत कई जिलों में बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. 

 

लोगों से सतर्क रहने की अपील

बिजली विभाग और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. अधिकारियों ने बताया है कि उच्च वोल्टेज फ्लैश के कारण संभावित नुकसान को टालने के लिए एहतियातन बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित की जा सकती है. 

क्या करें 

सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे इन्वर्टर, टीवी, कंप्यूटर, वाई-फाई राउटर, माइक्रोवेव आदि को पावर सॉकेट से डी-प्लग कर दें.

बिजली गिरने के समय मोबाइल चार्ज न करें.

मेटल बॉडी वाले उपकरणों को न छुएं.

खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखें, ताकि बारिश के साथ बिजली का प्रभाव अंदर न आए. 

क्या न करें

खुले मैदान, खेत, या ऊंचे पेड़ के नीचे न खड़े हों.

बिजली के खंभे या खुले तारों से दूर रहें.

बिजली गिरने के समय इंटरनेट या टीवी केबल का उपयोग न करें.

खेतों में काम कर रहे किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग अतिरिक्त सावधानी बरतें 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp