Rohit Mishra
Jagannathpur(Chaibasa): जगन्नाथपुर प्रखंड की पंचायत कलाईया अंतर्गत ग्राम कलाईया में नए स्वास्थ्य-उपकेंद्र की बुनियाद रखने के लिए दियूरी मंगल सिंह तिरिया ने बुधवार को भूमि-पूजन किया. दियूरी ने ग्रामीण विधि-विधान से सिंगबोंगा से प्रार्थना कर सुचारु रूप से स्वास्थ्य-उपकेंद्र नवनिर्माण की कामना की. कुछ दिनों के बाद भवन निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
विधायक की अनुशंसा पर निकाली गई निविदा
पुराने स्वास्थ्य-उपकेंद्र के अति जर्जर होकर टूट जाने से ग्रामीण बहुत परेशान थे. इस परिस्थिति में ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों ने विचार कर एक प्रशिक्षण-भवन में चिकित्सीय सामग्रियों को स्थानांतरित कर दिया जिससे वहीं पर महिलाओं का प्रसव और लोगों को दवा प्राप्त होने लगी. जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु के अनुशंसा से निविदा जारी हुई.
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर ग्राम दियूरी मंगल सिंह तिरिया, ग्रामीण मुंडा हरिचरण तिरिया, कलाईया पंचायत मुखिया जयश्री तिरिया, जगन्नाथपुर कांग्रेस कमिटी महासचिव क्रान्ति तिरिया, ए.एन.एम. ऊषा देवी, पूनम कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका लता हेंब्रम, प्रीतिलता लागुरी, वार्ड-मेंबर सरस्वती बोबोंगा, जयंती बोबोंगा, सहिया द्रौपदी देवी, बुद्धिजीवी जयसिंह तिरिया, कृषक मित्र दुम्बी तिरिया, ग्रामीण बड़कुवर तिरिया, मंगल सिंह तिरिया, जितेंद्र तिरिया, शिवशंकर तिरिया, दामु तिरिया, सुभाष बोबोंगा, महेश्वर गोप, जगदीश बोबोंगा, डूका तिरिया एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment