Search

झारखंड : ग्रामीण विकास विभाग में संविदा पर नियुक्ति, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

Lagatar Desk : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. यह नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी. लेखापाल व प्रखंड समन्वयक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होगी. 

 

इच्छुक उम्मीदवार http://applyrdd.jharkhand.gov.in या http://applyrdd.jharkhand.gov.in पोर्टल के माध्यम से 29 अक्टूबर 2025 तक आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. 

 

जिला स्तर पर रिक्त पद :

लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर : 

- एक पद पर सामान्य वर्ग के लिए आवेदन आमंत्रित है.

- आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है.

- चयनित उम्मीदवार को 15,000 मासिक मानदेय दिया जाएगा.

- पात्रता के लिए वाणिज्य विषय में इंटरमिडिएट, DCA डिप्लोमा, एक वर्ष का अनुभव और हिंदी एवं अंग्रेजी में टाइपिंग आनी चाहिए.

प्रखंड स्तर पर रिक्त पद :

प्रखंड समन्वयक :

- तीन पदों पर UR-1, ST-1 और SC-1 के लिए वैकेंसी

- आयु सीमा 22 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है.

- चयनित उम्मीदवारों को 18,000 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा.

- अभ्यर्थी को रूरल मैनेजमेंट, को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट या सोशल वर्क में स्नातक और एक वर्ष का अनुभव अनिवार्य है.


लेखापाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर :

- पांच पदों पर UR-2, ST-2, SC-1 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

- आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तय की गई है.

- मासिक मानदेय 10,000 होगा.

- उम्मीदवार को वाणिज्य विषय में इंटरमिडिएट, DCA डिप्लोमा, छह माह का अनुभव और हिंदी-अंग्रेजी में टाइपिंग आनी चाहिए.

- आयु की गणना 1 अक्टूबर 2025 के आधार पर की जाएगी.

- विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.dumka.nic.in या http://www.dumka.nic.in वेबसाइट या जिला ग्रामीण विकास शाखा, दुमका के नोटिस बोर्ड पर विवरण देख सकते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp