Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड की टीम ने ओटार पंचायत में प्रधानमंत्री आवास व आबुआ आवास योजना के तहत आवासों के निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया.सभी लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. आवास निर्माण की गुणवत्ता की भी जांच की गई. टीम का नेतृत्व कर रहे प्रखंड समन्वयक व बीपीओ ने लाभुकों के कहा कि आवास निर्माण में कोई परेशानी है तो उसकी जानकारी तुरंत दें.
दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों ने पैसा लेकर अभी तक आवास निर्माण शुरू नहीं किया है उन पर करवाई की जाएगी. टीम में मुख्य रूप से प्रखंड समन्वयक अमित कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भीष्म देव प्रधान, लाल बाबू दास, पंचायत सचिव बलेश्वर गोप, राजू महतो शामिल थे.



Leave a Comment