Search

चाईबासा: मेले से लौट रहे ग्रामीणों का कैंपर वाहन पलटा, मातम में बदली खुशियां

West Singhbhum: मेला देखकर लौट रहे ग्रामीणों का कैंपर वाहन अचानक पलट गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सोमवार शाम की है. सभी जिले के जटिया थाना क्षेत्र के कुंदरीझोर गांव में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित मेला देखकर लौट रहे थे. दुर्घटना वाहन के तेज रफ्तार और संतुलन बिगड़ने से हुई.


जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस मेला देखकर सभी लोग अपने गांव लतार कुंदरीझोर लौट रहे थे. इसी बीच परम साई टोला के पास वाहन मोड़ पर अपना संतुलन खो दिया और पलट गया. दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं.

 

लोगों ने कई बार 108 एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन एंबुलेंस नहीं आया. तब मुखिया जेना पूर्ति ने अपने खर्च पर वाहन से सभी घायलों को टिस्को अस्पताल, नोवामुंडी भेजवाया. जहां सभी का इलाज जारी है. जिसमें 2 की हालत गंभीर है. ग्रामीणों में 108 एंबुलेंस सेवा की देरी को लेकर भारी नाराजगी दिखी. 

 

हादसे की सूचना पर जटिया पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और दुर्घटनाग्रस्त कैंपर वाहन को जब्त कर थाने ले गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp