Search

चाईबासाः मासांत पर्व पर छऊ नृत्य का आयोजन, सांसद ने लिया भाग

Shambhu Kumar

Chakradharpur : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी सोमवार को मासांत पर्व पर चक्रधरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित छऊ नृत्य सह मेला कार्यक्रम में शामिल हुईं. सांसद ने छऊ नृत्य का आनंद भी उठाया और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा छऊ हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. इसे विकसित और संजो कर रखना हमारा सामूहिक दायित्व है. उन्होंने स्थानीय कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्व-त्योहार के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से आपसी मेल-जोल को बढ़ावा मिलता है.

सांसद ने मोहुलबोराई, सिमिदीरी व चन्द्री में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. चन्द्री में हुए कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, बाईपी की मुखिया पिंकी जोंको, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, प्रदीप महतो आदि शामिल थे. वहीं, सिमिदीरी में मुखिया महेंद्र पुरती, झामुमो केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा, दीपक माझी, रमेश बोदरा, दीपक महतो, लालू उरांव, मोहम्मद बलुवा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp