Search

Chaibasa : स्वच्छता श्रमदान के माध्यम से सदर बाजार क्षेत्र में चलाया गया सफाई अभियान

"स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव-2025" के अंतर्गत आयेजित स्वच्छता श्रमदान राष्ट्रीय अभियान एवं स्वच्छता रैली में शामिल उपायुक्त व अन्य.

Sukesh Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में "स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव-2025" के अंतर्गत चाईबासा शहरी क्षेत्र में गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार के नेतृत्व में "एक दिन-एक घंटा-एक साथ" स्वच्छता श्रमदान राष्ट्रीय अभियान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया.

मुख्य उद्देश्य जन भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को प्रभावी बनाना : उपायुक्त

इसका शुभारंभ शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से हुआ. जहां सर्वप्रथम उपस्थित वरीय पदाधिकारियों सहित सभी लोगों ने स्वच्छता को अपनाने एवं समाज को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. सभी के स्वच्छता श्रमदान के माध्यम से सदर बाजार क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया गया.  इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जन भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को प्रभावी बनाना है तथा अपने आसपास के लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ समाज के निर्माण हेतु प्रेरित भी करना है.

यह भी थे उपस्थित

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, चाईबासा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता- पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा चक्रधरपुर, चाईबासा नगर परिषद की प्रशासक, 174 सीआरपीएफ बटालियन के पदाधिकारी जवान, सामाजिक/व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp