Sukesh kumar
Chaibasa: चाईबासा एचडीएफसी बैंक से चाईबासा चेंबर ट्रस्ट 2021 के 25 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट को अवैध तरीके से प्रीमेच्योर तुड़वाकर पैसा अन्य बैंक में जमा किए जाने की घटना की जांच के लिए अध्यक्ष अनुप कुमार सुल्तानिया की अध्यक्षता में मंगलवार को चाईबासा चेंबर सत्र- 2025-27 की प्रथम कार्यसमिति बैठक में कोषाध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन किया गया. उनके साथ उपाध्यक्ष जय प्रकाश मुंदड़ा तथा संयुक्त सचिव विमान कुमार पाल को सदस्य के रूप में रखा गया है. समिति को निर्देश दिया गया है कि 15 अक्टूबर तक अपनी जांच रिपोर्ट कार्यसमिति के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि कार्यसमिति आगे की कार्रवाई हेतु कदम उठाए जा सके.
नियुक्त किए गए विभिन्न समितियों के चेयरमैन
बैठक में विभिन्न समितियों के चेयरमैन की भी नियुक्ति की गई. इसमें रेल समिति-अनुप कुमार सुल्तानिया, जीएसटी और आय-कर समिति-जय प्रकाश मुंदड़ा, बिजली समिति-सुनील दोदराजका, नगरपालिका और साफ-सफाई-दीपक शर्मा, कानून व्यवस्था और ट्राफिक समिति-विमान कुमार पाल, बैंक समिति-जितेंद्र मद्धेशिया, हार्डवेयर और सेनेटरी समिति-संजय दोदराजका, वन उत्पाद समिति-गोपेश प्रधान, स्वास्थ्य समिति-मनिष कुमार सिंह, होटल, रेस्टोरेंट तथा केटरिंग समिति-रितेश कुमार उर्फ पिंटू शामिल हैं. वहीं चक्रधरपुर अनुमंडल की समस्याओं जैसे बिजली, पानी, नगरपालिका, बैंक, कानून व्यवस्था तथा ट्राफिक और स्वास्थ्य के लिए संयुक्त सचिव मनोज जिंदल को चेयरमैन बनाया गया है. उनके साथ आशीष पांडे और श्याम सुंदर मोहता को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.
कार्यसमिति का विस्तार और अन्य विभागों के चेयरमैनों के नियुक्ति जल्द
सभी चेयरमैन को निर्देश दिया गया है कि वे दुर्गा पूजा के पहले अपने-अपने विभागों के प्रमुख को जन समस्याओं से संबंधित मांगपत्र सौप दें. बैठक में निर्णय लिया गया कि चक्रधरपुर अनुमंडल के सदस्यों की एक बैठक जल्द ही चक्रधरपुर में आयोजित की जाएगी, ताकि चक्रधरपुर की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कदम उठाए जा सके. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यसमिति का विस्तार और अन्य विभागों के चेयरमैनों के नियुक्ति जल्द की जाएगी.
बैठक में यह थे उपस्थित
बैठक में संस्थापक सह अध्यक्ष अनूप कुमार सुल्तानिया समेत प्रथम अध्यक्ष विमल शर्राफ, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मुंदड़ा तथा सुनील दोदराजका, सचिव दीपक शर्मा, संयुक्त सचिव विमान कुमार पाल तथा मनोज जिंदल, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार सिंह, संजय दोदराजका, गोपेश प्रधान, मनीष कुमार सिंह, रितेश कुमार उर्फ पिंटू, श्याम सुंदर मोहता तथा आशीष पांडे उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment