Search

चाईबासाः कांग्रेस जिला महासचिव राजकुमार रजक का निधन, शोक

Shambhu Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस के महासचिव राजकुमार रजक का मंगलवार की सुबह निधन हो गया. वे पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने नीमडीह स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. राजकुमार रजक के निधन की सूचना मिलने पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी आवास पर पहुंचीं और श्रद्धांजलि अर्पित की. सांसद ने राजकुमार के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया.

सांसद ने कहा कि राजकुमार हमेशा समाजसेवा के कार्यों में व्यस्त रहते थे. उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति हैं. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता त्रिशानु राय समेत अन्य कांग्रेसियों ने भी राजकुमार रजक के निधन पर शोक जताया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp