Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने गुरुवार को बंदगांव व चक्रधरपुर का दौरा किया. उन्होंने दोनों प्रखंडों में विकास योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया. बीडीओ से मनरेगा, 15वें वित्त आयोग व आवास योजना के तहत हुए कार्यों की जानकारी ली. साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर अधूरे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीडीसी ने जांच के क्रम में धीमी रफ्तार से चल रही आवास योजनाओं के कार्यों को जल्द पूरा कराने को कहा.
उन्होंने अधिकारियों को कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत भी दी. इस दौरान उन्होंने बंदगांव प्रखंड के लांडूपदा, ओटार, कराईकेला में अबुआ आवास योजनाओं का कार्यस्थल पर निरक्षण भी किया. बंदगांव में बिरसा हरित ग्राम योजना में अंतरफसल करके आमदनी बढ़ाने का निर्देश दिया.
वहीं, चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान प्रखंड बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में प्रखंड कार्यालय परिसर का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की गई. इस मौके पर लेखा प्रशासन की निर्देशक सुनीला खलको, बीडीओ कांचन मुखर्जी सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment