Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला में उपायुक्त चंदन कुमार ने चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अंतर्गत स्वच्छोत्सव-2025 अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित स्वच्छता कर्मियों एवं कार्यालय कर्मियों के साथ प्रत्येक व्यक्ति को सफाई अभियान के प्रति जागरूक करने के लिये प्रोत्साहित किया. यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित किया जाएगा.
दादा-दादी पार्क पहुंचकर सफाई अभियान की शुरुआत की
इस अवसर पर उपायुक्त के नेतृत्व में चाईबासा नगर परिषद की प्रशासक संतोषणी मुर्मू, असिस्टेंट टाउन प्लानर, नगर मिशन प्रबंधक, नगर प्रबंधक सहित नगर परिषद के सभी कर्मी, सफाई कर्मी, सामुदायिक संगठनकर्त्ता, समुदाय संसाधन सेविकाओं ने नगर परिषद कार्यालय से दादा-दादी पार्क पहुंचकर सफाई अभियान की शुरुआत की. स्वच्छता अभियान के दौरान उपायुक्त ने पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधा भी लगाया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment