Search

Chandil : नीमडीह में नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

बरामद सामग्री के साथ पुलिस टीम.

Dilip Kumar

Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के तेतलो में पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में पुलिस को भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब के साथ शराब बनाने में उपयोग में लाए जाने वाली सामग्री मिली है. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई है. गिरफ्तार होने वालों में चांडिल थाना का भादूडीह निवासी निरंजन गोराई और पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र का हलुदबनी निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता शामिल है.

नीमडीह, चांडिल समेत अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करते थे नकली शराब

मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत के निर्देश पर नीमडीह थाना क्षेत्र के तेतलो निवासी अशोक गोप उर्फ वीडियो गोप के घर पर छापेमारी की गई, जहां उसके घर के बाहर एक टेंपो में लोड भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस दल ने निरंजन गोराई और प्रकाश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि यहां पर नकली अंग्रेजी शराब निर्माण का मिनी फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था, जिसे नीमडीह, चांडिल समेत अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करते थे.

नीमडीह थाना में मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश जारी

इस संबंध में थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपी घर के अंदर नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर रहे थे. घर के अंदर से पुलिस ने पैकिंग के लिए स्प्रिट, विभिन्न ब्रांडों के लेबल, स्टिकर, ढक्कन और अन्य सामग्री भी बरामद की गई. पुलिस ने शराब के बोतल पर चिपकाने वाला स्टीकर जिसमें झारखंड सरकार का लोगो एवं क्युआर कोड बना हुआ है समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों पर नीमडीह थाना में मामला दर्ज कर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp