विधायक जगत माझी ने जेपीएससी उत्तीर्ण कमलेश गुप्ता को किया सम्मानित
Ganesh Kumar
Manoharpur : मनोहरपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय मणिपुर में मंगलवार को उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि विधायक जगत माझी ने समारोह में जेपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले कमलेश गुप्ता को भी सम्मानित किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कमलेश गुप्ता की तरह आगे बढ़ने और मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की सीख दी. विधायक ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा. समीप खड़े बीडीओ व अन्य अधिकारियों की तरह बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की सीख दी.
विधायक ने छात्र-छात्राओं से प्रत्येक दिन विद्यालय आने की अपील की. कहा कि साइकिल मिल गई है, तो समय पर विद्यालय पहुंचें. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने कहा कि आज मनोहरपुर प्रखंड के छह विद्यालयों रायकेरा उच्च विद्यालय, लक्ष्मीपुर मध्य विद्यालय, चरवाहा मध्य विद्यालय, हाकागुई मध्य विद्यालय, साइडिंग मध्य विद्यालय व कमारबेड़ा मध्य विद्यालय (डी) के कुल 394 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ शक्तिकुंज, बीपीओ संतोष गुप्ता, बीआरपी यशवंत कटियार, सीआरपी निरंजन गोप, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के प्रधान शिक्षक नितेश कुमार झा, कमारबेड़ा (डी) मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक डमरूधर महतो सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment