Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के डीटीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने शनिवार को चाईबासा शहर के तांबो चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जलाया. वहां से गुजरने वाले सभी तरह के सवारी वाहन, बस, मैजिक, टोटो, बाइक, कार आदि को रोककर जांच की गई. इस दौरान मुख्य रूप से हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस व ब्रेक एनालाइजर की मदद से ड्रंक एंड ड्राइव आदि की जांच की गई.
डीटीओ ने बताया कि पर्व-त्योहार के समय भीड़-भाड़ व अन्य कारणों से सड़क दुर्घटना की आशंका अधिक रहती है. ऐसे में संयम से वाहन चलाने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें. नशा का सेवन कर वाहन हर्गिज न चलाएं. उन्होंने दुर्घटना की स्थिति में घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाने से संबंधित झारखंड सरकार की "गुड सेमेरिटन" पॉलिसी की जानकारी भी दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment