Ranchi: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राज्य की कृषि मंडियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी और सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को लेकर शनिवार को राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात की. इस दौरान चैंबर ने मंडियों के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और उन्हें किसान-व्यापारी हितैषी बनाने के लिए मंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह किया.
बैठक में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि मंडियों में पानी, शौचालय, साफ-सफाई और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. उन्होंने प्रथम चरण में पंडरा कृषि मंडी को आदर्श मंडी के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया. उन्होंने मंडियों में सुरक्षा गार्ड की अनुपस्थिति और लगातार हो रही चोरी-छिनतई की घटनाओं पर भी गंभीर चिंता जताई.
मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने जल्द ही झारखंड चैंबर के पदाधिकारियों के साथ पंडरा मंडी का दौरा करने और राज्यभर के खाद्यान्न व्यापारियों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया.
प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया और राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलग एवं रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रांची चैंबर अध्यक्ष संजय महुरी, आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ अध्यक्ष मदन साहू, सदस्य गणेश अग्रवाल समेत पंडरा कृषि मंडी के कई व्यापारी शामिल थे.
Leave a Comment