Ganesh Singh
Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के तोरमुंडा गांव में सोमवार को सांप काटने से से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, तोरमुंडा गांव निवासी मुगली अमात (61 वर्ष) अपने घर में काम कर रही थी. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसके बांए हाथ में काट लिया. उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.
इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि अगर महिला को समय पर अस्पताल लाया गया होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment