Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला लांडुपदा गांव में ट्रांसफार्मर का फ्यूज बांधने के दौरान करंट की चपेट में आकर बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि गांव के आदिवासी टोला के ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया था. सूचना मिलने पर चक्रधरपुर बिजली विभाग में अनुबंध पर कार्यरत बिजली मिस्त्री श्याम सुंदर रजक शुक्रवार शाम लांडुपदा पहुंचा. उसने विभाग से शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़कर फ्यूज का तार बांधने लगा. तभी अचानक लाइन चालू कर दिया गया, जिससे बिजली मिस्त्री को 11 हजार वोल्ट का जोरदार करंट लगा. वह झुलसकर जमीन पर गिर गया.
इस घटना में उसके सहयोगी बाल-बाल बच गए. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं सहकर्मियों ने घायल बिजली मिस्त्री श्यामसुंदर रजक को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया. श्याम सुंदर रजक सोनुआ के लोटापहाड़ गांव का रहनेवाला है. अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि श्याम सुंदर रजक के शरीर का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है. उसके पीठ व पैर में भी गंभीर चोट है. बिजली विभाग के एसडीओ भामा टुडू ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment