Search

चाईबासा : ब्रेन मलेरिया से पीड़ित बच्ची की इलाज के दौरान मौत

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को ब्रेन मलेरिया से पीड़ित एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान झरझरा पंचायत के रामड़ा गांव निवासी तोगो सामड की बेटी बालेमा सामड के रूप में हुई है. 

 

मंगलवार को अचानक बिगड़ गयी तबीयत

परिजनों के अनुसार, बालेमा बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. शुरू में उसे तेज बुखार हुआ, जो कुछ दिनों बाद ठीक हो गया था. हालांकि मंगलवार सुबह उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. बच्ची की देखरेख कर रहीं उसकी दादी बैजंती दोंगो उसे तुरंत अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचीं, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रबंधन ने पुष्टि की है कि बालेमा की मौत का कारण ब्रेन मलेरिया था. 

 

मलेरिया के बढ़ते खतरे ने ग्रामीणों की बढ़ाई चिंता

इस घटना से इलाके में शोक की लहर है और ग्रामीणों में मलेरिया के बढ़ते खतरे को लेकर चिंता भी देखने को मिल रही है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की  है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए ताकि ऐसे मामलों को समय रहते रोका जा सके. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp