Search

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई ऊंची उड़ान

Lagatar Desk :  ईरान-इजरायल संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सीजफायर के संकेतों के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को जबरदस्त उछाल के बाद आज बुधवार को भी बाजार ने दमदार शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 430 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला. वहीं एनएसई निफ्टी भी 120 अंकों से ऊपर छलांग लगाकर हरे निशान में पहुंच गया.  9 बजकर 42 मिनट में सेंसेक्स 506.33 अंकों की तेजी के साथ 52561.44 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह निफ्टी 143.05 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 25185.65 के लेवल पर नजर आ रहा है. 

 

टाइटन के शेयरों में 1.56 फीसदी का उछाल 

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि दो शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक 1.56 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. वहीं बीईएल के शेयरों में सबसे अधिक 0.81 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. 

 

ये हैं आज के टॉप गेनर और लूजर

आज के टॉप गेनर की लस्ट में टाटइटन, एचयूएल, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं. इसी तरह टॉप लूजर की श्रेणी में बीईएल और कोटक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं.

 

इन शेयरों में दिखी मजबूती

इसके अलावा रिलायंस (0.87, भारती एयरटेल (0.94%), इंफोसिस (0.95%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.92%), एचडीएफसी बैंक (0.84%), बजाज फाइनेंस (0.75%), ट्रेंट (0.67%), आईटीसी (0.60%), लार्सन (0.57%), टाटा स्टील (0.56%), इटर्नल (0.61%), टीसीएस (0.55%), बजाज फिनसर्व (0.35%), एनटीपीसी (0.50%), एशियन पेंट्स (0.41%), सनफार्मा (0.38%), टाटा मोटर्स (0.33%), टेक महिंद्रा (0.30%), अडानी पोर्ट्स (0.31%) और मारुति सुजुकी (0.23%) हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. 

 

1621 शेयरों में तेजी

बाजार की ओपनिंग पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच हुई, जहां निफ्टी 25,150 के ऊपर खुला. कुल मिलाकर, 1621 कंपनियों के शेयरों ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, जबकि 479 स्टॉक्स गिरावट के साथ खुले. 124 कंपनियों के शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं दिखा. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp