Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के शीतला मंदिर के समीप स्थित साईं देवस्थान में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शिरडी साईं मंदिर में गुरुवार सुबह छह बजे से ही पूजा अर्चना शुरू हो गई. श्रद्धालुओं ने पहुंचकर शिरडी साईं बाबा की प्रतिमा के समीप पूजा अर्चना कर माथा टेका.इस मौके पर शिरडी साईं बाबा का अभिषेक किया गया. मध्याह्न आरती में आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो उठा.
भाजपा नेता सुरेश साव, अशोक षाड़ंगी, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड समेत अन्य गणमान्य लोगों ने साईं देवस्थान पहुंचकर साईं बाबा की पूजा-अर्चना की. दोपहर में श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया. इस मौके पर समाजसेवी आनंद दोदरजाका, आदर्श दोदराजका समेत शिरडी साईं भक्त मंडल के सभी सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद थे.