Shambhu Kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल के गुवा में 8 सितंबर को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन होगा. समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. डीसी चंदन कुमार व एसपी राकेश रंजन ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने गुवा शहीद स्थल, हेलीपैड, सभा स्थल सहित अन्य स्थानों का मुआयना किया. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारी को लेकर टेंट की व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, लाइट-साउंड की व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य बिंदुओं पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की बात कही. एसपी राकेश रंजन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम व सुरक्षा तंत्र मजबूत रखने को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सदर एसडीओ सहित अधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment